Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Dispute started over ‘fodder’ and husband killed his wife at night-father filed report against son

Banda: ‘चारा’ से शुरू हुआ विवाद-रात में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पिता ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

Banda: ‘चारा’ से शुरू हुआ विवाद-रात में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पिता ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के धौसड़ गांव की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। चारा को लेकर शुरू हुआ विवाद रात में सनसनीखेज हत्याकांड बनकर सामने आया। हांलाकि, पुलिस ने उसे मौके से ही आला कत्ल गिरफ्तार कर लिया था। मगर शुरू में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। शाम होते-होते पता चला कि हत्या क्यों की गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं हत्यारोपी के पिता ने अपने बेटे के खिलाफ बहू की हत्या का मुकदमा लिखाया है। बांदा के धौसड़ में पति ने की पत्नी की हत्या का मामला जानकारी के अनुसार, रामाशीष ने अपनी पत्नी मंजू (38) की बीती रात घर में सोते समय कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर हत्या कर दी। बताते हैं कि जिस समय वह पत्नी मंजू को कुल्हाड़ी मार रहा था, पास में सो रही उसकी छोटी बेटी मानवी की आंख खुल गई और वह चीख पड़ी। आवाज सुनकर...