Tuesday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Congress DistrictPresident attacks government saying “changes in MNREGA are disgusting mentality of government”

बांदा: कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा-‘मनरेगा’ में बदलाव घृणित मानसिकता

बांदा: कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा-‘मनरेगा’ में बदलाव घृणित मानसिकता

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: मनरेगा में बदलाव पूरी तरह से सरकार की घृणित मानसिकता का परिचायक है। गरीबों की मदद को चलाई गई योजना को केंद्र सरकार खत्म करना चाहती है। ये बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने आज एक प्रेसवार्ता में पार्टी कार्यालय में कहीं। जिलाध्यक्ष ने बोला, सरकार पर तीखा हमला उन्होंने कहा कि "केंद्र में काबिज भाजपा सरकार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के नाम पर संचालित थी। इसे देश में "मनरेगा" के नाम से पहचान मिली। मगर घृणित मानसिकता का परिचय देते हुए केंद्र सरकार ने पहले इसका नाम बदलकर "जी राम जी" किया। ये भी पढ़ें: बांदा: राजनीतिक कारणों से सुर्खियों में ‘कालिंजर रोडवेज बस स्टेशन’ का भूमि-पूजन फिर सौ दिन की गारंटी को समाप्त करने का भी षड़यंत्र रचा। राज्यों पर 40% का बोझ लाद दिया। प्रेसवार्ता के बाद कांग्रेसी नगर पालिका परिषद में स्थित गांधी जी प्रतिमा पर पहुंचे। वहां...