
बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के छोटी बाजार मोहल्ले से एक बेहद सनसनीखेज सामने आई है। एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे में फंसा और बेड पर बैठी हुई हालत में मिला है। मृतक के पिता ने पति, सास समेत अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखाया है। पुलिस ने मृतका के पति और सास को पकड़ लिया है।
घटनास्थल के हालात हत्या की ओर कर रहे इशारा!
पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि पति और सास हिरासत में हैं। मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है।
2 साल पहले हुई शादी, दहेज में गाड़ी और 5 लाख की मांग
जानकारी के अनुसार, छोटी बाजार के सोनू साहू की पत्नी की पत्नी खुशबू (25) का शव आज सुबह घर के एक कमरे में मिला। उनके गले में फांसी का फंदा पड़ा था, जो छत के ...