Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Brother snatched mobile-sister took this horrifying step

Banda: भाई ने छीन लिया मोबाइल तो बहन ने उठाया यह खौफनाक कदम…कोहराम

Banda: भाई ने छीन लिया मोबाइल तो बहन ने उठाया यह खौफनाक कदम…कोहराम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: मोबाइल की लत जानलेवा होती जा रही है। खासकर युवाओं में। एक दिन पहले शहर में एक युवती ने मोबाइल के लिए मां की डांट से नाराज होकर सुसाइड कर ली थी। अब बांदा में ही बबेरू में एक युवती ने मोबाइल के चक्कर में जहर खाकर जान दे दी। बात सिर्फ इतनी थी कि भाई ने खाना न बनने पर उससे मोबाइल छीन लिया। गुस्से में युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। पूरे परिवार में घटना से कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई को नहीं था इस अनहोनी का अंदेशा जानकारी के अनुसार, बबेरू कस्बा के मनोरथ थोक के शिव प्रसाद प्रजापति की बेटी सीमा देवी (18) आज दोपहर घर में मोबाइल देख रही थी। उसके भाई शशिभूषण ने देखा तो डाटते हुए मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वह खेत चले गए। बताते हैं वापस लौटे तो देखा कि सीमा की जहर खाने से हालत बिगड़ चुकी थी। परिवार के लोग उन्हें आनन-फानन स्वास्थ केंद्र ले गए। वहां उन्होंने द...