
बांदा BJP विधायक ने खोली PM आवास योजना में भ्रष्टाचार की पोल-प्रशासन में हड़कंप-कार्रवाई
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बीजेपी सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार की आज अपने एक्स एकाउंट पर वीडियो शेयर कर पोल खोली। इस वीडियो में एक रोजगार सेवक ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अवैध वसूली करता देखा-सुना जा रहा है।
यह है पूरा मामला
विधायक ने अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि "जिला प्रशासन के निरंकुश कार्यप्रणाली का जीता-जागता उदाहरण है, जिला प्रशासन आंख पर पट्टी बांधकर सो रहा है जनता त्रस्त-प्रशासन मस्त!!" इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए। हालांकि, अपनी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ बीजेपी विधायक का मुखर होना लोगों में चर्चा का विषय बना है।
आरोपी पर FIR..
कुछ घंटे बाद ही बांदा डीएम के अधिकारिक एक्स एकाउंट पर एक इस संबंध में एक पोस्ट शेयर की गई। इसमें कहा गया कि शिकायत क...