फिर विवादों में बांदा ADM राजेश वर्मा, शराब की बोतल उठाए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
समरनीति न्यूज, बांदा: अपना दल (एस) के बड़े नेताओं के बेहद खास कहे जाने वाले और विवादों से घिरे रहने वाले बांदा के एडीएम राजेश वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह है उनकी एक फोटो का वायरल होना। इस फोटो में एडीएम हाथ में कीमती शराब की बोतल उठाए हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में दो और लोग दिखाई दे रहे हैं।
प्रमोशन के बाद भी चार साल से जमे हैं ADM
दरअसल, एडीएम राजेश वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। अवैध खनन में हिस्सेदारी के आरोप भी लगे हैं। कहा जाता है कि अपना दल (एस) के बड़े नेताओं के एडीएम काफी करीब हैं। यही वजह है कि बांदा में सिटी मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रहते हुए प्रोन्नति से एडीएम बन गए।
अवैध खनन और दूसरे गंभीर आरोप भी लगे
इसके बाद भी फतेहपुर हुए तबादले को रुकवाकर बांदा में ही चार साल से जमे हैं। एक फरियादी की पिटाई करने और बीडीए में रहते हुए हाॅस्पिटल को ग्रीन बेल्ट प...
