Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: 18-year-old Aarti commits suicide by hanging herself family shocked

Banda: 18 साल की आरती के खौफनाक कदम से परिवार हैरान

Banda: 18 साल की आरती के खौफनाक कदम से परिवार हैरान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में 18 साल की आरती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है कि परिवार के लोग भी हैरान रह गए। परिवार के लोगों ने मामले में अनभिज्ञता जताई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर कारण पता लगाने में जुटी है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साड़ी सानी गांव की है घटना जानकारी के अनुसार, कमासिन क्षेत्र के साड़ी सानी गांव के रामचंद्र की बेटी आरती (18) ने घर में फांसी लगा ली। आरती के भाई अंकित ने बहन का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो शोर मचाया। ये भी पढ़ें: Banda: ‘हाथ पर लिखा रिंकू’…युवती की हत्या कर फेंका शव मिलने से सनसनी इसके बदा तो परिवार में कोहराम मच गया।  मृतका के पिता का कहना है कि वह तीन बहनों में छोटी थीं। बबेरू क्षेत्र के बेर्राव गांव में उनकी शादी तय हो चुकी थी। मई में शादी होनी थी। मामले की जांच में जुटी है पुल...