
विवेक तिवारी का रविवार सुबह बैकुंठधाम में हुआ अंतिम संस्कार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी में पुलिस की गुंडागर्दी का शिकार बनते हुए सिपाही की गोली से मारे गए एप्पल मैनेजर विवेक तिवारी का रविवार सुबह 8 बजे बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मृतक के परिजनों के अलावा रिश्तेदार और परिचित लोग भी वहां मौजूद रहे।
अंतिम संस्कार के दौरान बैकुंठधाम में तैनात रहा भारी पुलिस बल
अधिकारियों का कहना था कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है। मौके पर एसपी ट्रांस गोमती के अलावा सीओ हजरतगंज, एसपी नार्थ, सीओ महानगर के साथ-साथ कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
ये भी पढ़ेंः लखनऊ पुलिस की गुंडागर्दी- कार न रोकने पर एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर को सिपाही ने मार दी गोली
अंतिम संस्कार के दौरान स्वर्गीय विवेक तिवारी की पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम संस्कार में मंत्र...