
लाॅरेंस विश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा-‘जो सलमान खान की मदद करेगा वो..’
समरनीति न्यूज, डेस्क : मुंबई में बीती शाम हुई एनसीपी नेता (अजीत गुट) और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस गैंग ने कहा है कि "जो भी कोई सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करेगा वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखे।" इस पोस्ट के शुरुआत में लिखा गया," ओ३म् जय श्री राम, जय भारत।"
गैंग के सदस्य ने सोशल मीडिया पर लिखा..
इस पोस्ट में आगे यह भी लिखा है कि "जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। निभाया मित्रता का धर्म।" आगे पोस्ट में लिखा है कि "सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। यह भी लिखा है कि आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, एक समय में वहीं बाबा सिद्दीकी दाऊद के साथ मकोका एक्ट में बंद रहा था।
'दाऊद के साथ मकोका में रहे बाबा सिद्दीकी'
इसके...