UP: आजम खान की सुरक्षा बहाल-वाई कैटेगरी का कवर फिर मिला
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सपा के नेता आजम खान के जेल से छूटने के बाद सुरक्षा बहाल हो गई है। सरकार ने उनका वाई-कैटेगरी सुरक्षा फिर लागू कर दी है। शासन के गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा को बहाल किया है। आजम को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा में रखा जाएगा। शासन के निर्देशों पर रामपुर के एसपी ने वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल की है।
जमानत पर 23 महीने बाद जेल से छूटे
शनिवार से गार्ड और गनर को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। बताते चलें कि आजम खां को पहले भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। मगर कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी।
ये भी पढ़ें: आजम खान ने दिया जयाप्रदा पर भद्दा बयान, सियासी हलके में मचा भूचाल, महिला आयोग भी सख्त..
इसलिए सुरक्षा को वापस ले लिया गया था। बताते चलें कि वाई कैटेगरी का सुरक्षा पाने वालों को 8 से 11 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं। इनमें एक-दो कमांड...
