
अयोध्या रेप केस : DNA टेस्ट को आरोपियों के लिए गए सैंपल, पीड़िता की हालत में अब सुधार
समरनीति न्यूज, लखनऊ : अयोध्या में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू खान का सैंपल लिया गया है। ताकि दोनों का डीएनए टेस्ट कराया जा सके। दोनों का सैंपल बुधवार को अयोध्या में लिया गया। उधर, लखनऊ में पीड़िता के स्वास्थ्य में अब तेजी से सुधार हुआ है। मंगलवार को डाक्टरों ने उसके 12 सप्ताह के गर्भ को समाप्त कर दिया था। साथ ही पीड़िता और भ्रूण का सैंपल मंगलवार को गर्भपात के समय ही लेकर पुलिस को जांच को दे दिया था।
पीड़िता का गर्भपात होने के बाद हालत में सुधार
अब पुलिस विवेचना में आरोपियों से डीएनए टेस्क कराकर उसका मिलान कराएगी। बताते हैं कि बुधवार को किशोरी की सभी डाक्टरी जांच रिपोर्ट सामान्य आई हैं। उसे एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। डाक्टरों ने पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को अयोध्या से लखनऊ रेफर किया था।
बताते चलें कि मो...