Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Arya Samaj

बांदा में आर्य सम्मेलन में साधकों को कराया गया योगाभ्यास

बांदा में आर्य सम्मेलन में साधकों को कराया गया योगाभ्यास

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आर्य समाज मंदिर बलखंडीनाका में चल रहे 132वें आर्य सम्मेलन और वार्षिकोत्सव का दूसरा दिन धूमधाम से संपन्न हुआ। पहले चरण में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए स्वामी अभिषेक देव ने साधकों को योगाभ्यास करवाया। इसके अलावा साधकों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा के बारे में भी जानकारियों से अवगत कराया गया। सोमवार को प्रथम सत्र की शुरुआत योग शिविर से की गई, जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पूज्य स्वामी अभिषेक देव ने साधकों को योगाभ्यास करवाया। उन्होंने रोगानुसार योग में हृदय रोग कमर का दर्द, घुटने का दर्द और सर्वाइकल स्पान्डिलाइटिस से मुक्ति हेतु योग प्राणायाम करवाया। भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता उनके साथ दीपा श्रीवास्तव ने आए हुए योग साधकों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा के बारे में बताया। उसके पश्चात वैदिक यज्ञ किया गया जिसमें आचार्य की भूमिका वेद प्रकाश ने निभाई। भजन उपदेशिका विदुषी अमृ...