Breaking: बांदा में एक और एनकाउंटर, औगासी पुल पर फतेहपुर के 3 लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा-लूट का खुलासा
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा पुलिस इस समय पूरी तरह एक्शन मोड पर नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस ने देर रात फिर एनकाउंटर में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को पुलिस की गोली भी लगी है। तीनों फतेहपुर के शातिर बदमाश बताए जा रहे हैं।
जौगनी माता मंदिर के पास से लूट कर भागे थे तीनों
एएसपी शिवराज ने जानकारी दी है कि बांदा में ये बदमाश मर्का थाना क्षेत्र के सरगना निवासी राजकरन सोनी से हजारों की नगदी लूटकर भागे थे। कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर कर लिया। पुलिस ने लूट की नगदी भी बरामद कर ली है।
अपाचे मोटर साइकिल, लूट की रकम-असलाह बरामद
पकड़े गए बदमाशों की पहचान फतेहपुर जिले के गाजीपुर निवासी प्रभाकर सिंह उर्फ चेतन, निशांत जोशी और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। उनके कब्जे से लूट की 66 हजार की नगदी, अपाचे मोटर साइकिल, असलहा आदि बरा...
