Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: angry girl jumped into the river due to mother’s scolding

मां की डांट से नाराज किशोरी नदी में कूदी, फिर आगे हुआ यह..

मां की डांट से नाराज किशोरी नदी में कूदी, फिर आगे हुआ यह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : मां की डांट से नाराज एक किशोरी ने आज दोपहर केन नदी के पुल से नीचे छलांग लगा दी। नदी के पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद नाविकों का ध्यान उस ओर गया। नाविकों ने किशोरी को डूबने से बचाते हुए बाहर निकाला। फिर उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार शहर के छाबी तालाब मोहल्ले की रहने वाली सोना (15) शनिवार दोपहर केन नदी पुल पर पहुंचीं। वहां रेलवे पुल पर पहुंचकर उसने नदी में छलांग लगा दी। बताते हैं कि बच्ची को उसकी मां ने डांट दिया था। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें : बांदा में खनिज तहबाजारी के नाम पर खुलेआम रंगदारी वसूल रहे माफिया, एमपी-महोबा की.. https://samarneetinews.com/mafia-openly-collecting-extortion-in-name-of-mineral-trading-in-ban...