Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: An unidentified deadbody found in Banda turned out to be medicalstoreowner-friends accused of murder

Banda: मेडिकल स्टोर मालिक का था अज्ञात शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप..

Banda: मेडिकल स्टोर मालिक का था अज्ञात शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। मरने वाला व्यक्ति मेडिकल स्टोर का मालिक था। उसकी उम्र 26 साल थी। परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, बांदा के नरैनी क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था। मरने वाले के चेहरे व शरीर पर धारदार हथियार से चोटों के गंभीर निशान थे। एमपी के रहने वाले तोहीद हसन का था शव इससे साफ था कि उसकी हत्या की गई है। जांच में पता चला है कि मृतक का नाम तोहीद हसन (26) पुत्र मकसूद हसन था। वह मध्य प्रदेश के कटरा जिला पन्ना के रहने वाले थे। वह मेडिकल स्टोर के मालिक थे। शनिवार सुबह मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले और इसके बाद लापता हो गए। ये भी पढ़ें: बांदा में कलश यात्रा में चेन-मंगलसूत्र खींचने वाले 8 गिरफ्तार-पंडाल में घटना करने की थी तैयारी मृतक के चाचा महमूद हसन का कहना है कि उनके...