Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: An old woman died in fire in Banda city

बांदा शहर में वृद्ध महिला की आग में जलकर मौत-असाध्य रोग से थीं पीड़ित 

बांदा शहर में वृद्ध महिला की आग में जलकर मौत-असाध्य रोग से थीं पीड़ित 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: शहर के फूटा कुआं मोहल्ले में एक वृद्ध महिला की आग में जलकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह घर में सो रही थीं। घटना से परिवार में सभी दुखी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, फूटाकुआं के रहने वाले सेवक दीन की पत्नी बुधिया देवी (80) कैंसर से पीड़ित थीं। इस कारण से लगी आग घर में ही उनकी देखभाल चल रही थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात कमरे में सो रही थीं। तभी मच्छरों से बचाने के लिए चारपाई के नीचे रखी उपलों से सुलगी आग ने भयानक रूप से लिया। ये भी पढ़ें: बांदा महोत्सव का समापन, कलाकारों को भेंट किए स्मृति चिह्न बताते हैं कि आग ने वृद्धा की चारपाई को चपेट में ले लिया। वहां सो रहीं वृद्धा की भी चलकर मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी रात में तब हुई चब उनका बेटा लघुशंका के लिए उठा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तर...