यूपी: 3 सगे भाई-बहनों का एक साथ पुलिस में चयन, परिवार ही नहीं गांव भी खुश
समरनीति न्यूज, लखनऊ: UP Police Recruitment ज्योतिबा फूले नगर (अमरोहा) जिले में तीन सगे भाई-बहनों का एक साथ यूपी पुलिस में चयन हुआ है। इस गुड न्यूज से परिवार के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। परिवार को बधाइयां मिल रही हैं। लोगों ने तीनों भाई-बहनों और परिजनों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
किसान परिवार से हैं तीनों भाई-बहन
जिले की हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव तुगलकाबाद के किसान निरंजन सिंह के परिवार में चार बच्चे हैं। इनमें से तीन भाई-बहनों का उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पद पर
ये भी पढ़ें: UP: बागपत में प्रेमी संग होटल में पकड़ी गई पत्नी ने पति-पुलिस को देखा तो छत से लगा दी छलांग, फरार
चयन हुआ है। बताते हैं कि बेटी आकांक्षा और अविनीता दोनों जुड़वा बहनें हैं। उनके बड़े भाई योगेंद्र हैं। इन तीनों को एक साथ पुलिस भर्ती के नियुक्ति पत्र मिले हैं।
अंबेडकर युवक संघ ने किया स...
