Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Amroha: The Joya-Sambhal road will soon be widened-making commuting easier

अमरोहा: जोया-संभल मार्ग का जल्द होगा चौड़ीकरण-आवागमन में होगी आसानी

अमरोहा: जोया-संभल मार्ग का जल्द होगा चौड़ीकरण-आवागमन में होगी आसानी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, अमरोहा, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के अमरोहा जिले में जोया से संभल जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण जल्द होगा। पांच मीटर चौड़े इस मार्ग को 7 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। ताकि यातायात सुगम हो। शासन को भेजा गया प्रस्ताव चौड़ीकरण से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी आसानी होगी। बताते चलें कि इस सड़क की लंबाई लगभग 11 किलोमीटर है। पीडब्ल्यूडी ने 20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। चौड़ाई कम होने के कारण इस मार्ग पर हादसों का खतरा बना रहता है। ये भी पढ़ें: बना वर्ल्ड रिकार्ड: प्रभु श्रीराम की नगरी लाखों दीपों से जगमगाई, सीएम योगी ने भी जलाया दीप  ये भी पढ़ें: UP Politics: मेरठ में सपा का बड़ा दांव, गुर्जर नेता को बनाया जिलाध्यक्ष https://samarneetinews.com/bijnor-sp-mla-manoj-paras-who-went-to-jail-his-bail-plea-rejected/ https://samarneetinews.com/in-amroha-leopar...