Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Amroha: Norex Flavors shines as a star in world–receives International Sustainability Award in Sweden

अमरोहा: दुनिया में सितारा बनकर चमकी नोरेक्स फ्लेवर्स-स्वीडन में इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड

अमरोहा: दुनिया में सितारा बनकर चमकी नोरेक्स फ्लेवर्स-स्वीडन में इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड

Breaking News, Feature, Today's Top four News, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मंडी धनौरा की प्रतिष्ठित मैंथाआयल की निर्यातक फर्म नोरेक्स फ्लेवर्स को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ा अवार्ड मिला है। खुद में अलग पहचान रखने वाली नोरेक्स को विश्व की अग्रणी संस्था IFEAT (International Federation of Essential Oils and Aroma Trades) द्वारा 2025 के लिए सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। कंपनी निदेशक वैभव अग्रवाल को स्वीडन में मिला अवार्ड यह अवार्ड कंपनी के निदेशक वैभव अग्रवाल को स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में दिया गया। IFEAT के अध्यक्ष डॉ. जीमन कोरह और कार्यकारी समिति सदस्य एडवर्ड मैटोसो ने निदेशक श्री अग्रवाल को यह अवार्ड संयुक्त रूप से दिया। समारोह में दुनियाभर से 1500 से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन सबके बीच नोरेक्स फ्लेवर्स कंपनी सितारा बनकर चमकी। हजारों किसानों ...