Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Alok Singh became Moradabad Jail Superintendent

यूपी में तबादले, मुरादाबाद जेल अधीक्षक बने आलोक सिंह और अनिल गौतम बांदा..

यूपी में तबादले, मुरादाबाद जेल अधीक्षक बने आलोक सिंह और अनिल गौतम बांदा..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने जेल अधिकारियों के तबादले किए हैं। बांदा के जेल अधीक्षक रहे आलोक सिंह को अब मुरादाबाद जेल का अधीक्षक बनाया गया है। वह गाजियाबाद जेल से स्थानांतरित होकर बांदा पहुंचे थे। अब मुरादाबाद जेल अधीक्षक का चार्ज लिया है। अनिल गौतम बनाए गए बांदा के जेल अधीक्षक बताते चलें कि कुछ दिन पहले मुरादाबाद के जेल अधीक्षक पीपी सिंह संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की नियम विरुद्ध मुलाकात कराने के मामले में निलंबित कर दिए गए थे। इस मामले में मुरादाबाद के https://samarneetinews.com/muradabad-jail-superintendent-suspend-government-action-creates-stir/ जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह भी निलंबित हुए थे। उधर, लखनऊ में तैनात रहे जेल अधीक्षक अनिल गौतम को बांदा के नया जेल अधीक्षक बनाया गया है। ये भी पढ़ें: UP: सुहागरात में दुल्हन ने मांगी बीयर...