Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: AkhileshYadav said regarding meeting of BJP’s Brahmin MLAs..’Thats why defeat is certain..’

अखिलेश यादव ने BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर कहा..’हार तय इसलिए..’

अखिलेश यादव ने BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर कहा..’हार तय इसलिए..’

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, ब्यूरो: UP Politics: यूपी में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। सपा मुखिया ने कहा है कि बीजेपी के विधायक समझ चुके हैं कि 2027 में हार तय है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऊपरी तौर पर भले कोई विद्रोही बैठक हो। लेकिन असली कारण विधायकों के बीच यह बात फैल चुकी है कि एसआईआर में 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कट चुके हैं। सपा मुखिया ने कहा, विधायकों में हार की बात फैल चुकी सपा मुखिया ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि करीब 85-90 प्रतिशत उनके अपने ही वोटर कट गए हैं। यानी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के 61 हजार वोट कम हुए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे में भाजपा की हार तय है। ये भी पढ़ें: 2027 से पहले यूपी की राजनीति में ‘जातिवाद’ की एंट्री! राजपूतों के बाद BJP के ब्राह्मण विधायकों की बैठक इसीलिए यू...