Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Akhilesh Yadav took jibe on BJP’s honesty

Lakhimpur: भ्रष्टाचार-साढ़े 3 करोड़ में बनी टंकी पानी भरते ही गुब्बारे की तरह फटी-अखिलेश यादव ने कसा तंज

Lakhimpur: भ्रष्टाचार-साढ़े 3 करोड़ में बनी टंकी पानी भरते ही गुब्बारे की तरह फटी-अखिलेश यादव ने कसा तंज

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखीमपुर खीरी में साढ़े 3 करोड़ से बनी टंकी पहली बार ट्रायल के लिए पानी भरते ही गुब्बारे की तरह फट गई। तेज धार से गांव के लोगों का काफी नुकसान भी हुआ। साथ ही योजना में भ्रष्टाचार की पोल भी खुल गई। जलजीवन मिशन को लेकर विपक्ष कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाता रहा है। अब इसका उदाहरण भी सामने आ रहा है। अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है। 6 महीने पहले बनी, ट्रायल में ही गुब्बारे की तरह फटकर गिरी दरअसल, मामला लखीमपुर खीरी जिले के शेखपुर गांव का है। वहां लगभग 6 महीने पहले जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनी थी। शनिवार को टंकी में पहली बार पानी भरा गया। दोपहर को तेज धमाके के पानी की टंकी फटी और चारों और पानी ही पानी फैल गया। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। बीटीएल ने कराया काम, ग्रामीण बोले-मानक विरुद्ध था काम कुछ लो...