
Ambedkar Jayanti: अखिलेश यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
समरनीति न्यूज, बांदा: आज पूरे प्रदेश में अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ के हजरतगंज
चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि संविधान ही हमारा रक्षक है। कहा कि समाज के निचले और कमजोर तबके की रक्षा संविधान से ही संभव है।
कहा, संविधान कमजोर करने की कोशिश कर रहे कुछ लोग
अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बचपन में जातीय भेदभाव सहन किया। उन्होंने समाज में दलितों को लेकर जो भाव रहा, उन प्रतिकूल
ये भी पढ़ें: राणा सांगा विवाद: सपा सांसद ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा-घर पर हो चुका हमला
परिस्थितियों में अपने जीवन को आकार दिया। कहा कि संविधान आज हमारे जीवन की संजीवनी है। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सपा नेता और का...