
Shocking: काबुल से दिल्ली विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर आया अफगानी बच्चा
समरनीति न्यूज, डेस्क: दिल्ली एयरपोर्ट से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अफगानिस्तान का एक 13 साल का बच्चा विमान के पहिये वाली जगह यानी लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली आ गया। किशोर को आव्रजन विभाग ने अपनी हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताते हैं कि इस बच्चे का कहना है कि वह ईरान जाना चाहता था।
ईरान जाना चाहता था, गल्ती से छिपकर भारत आ पहुंचा
मगर गलती से भारत आ रहे विमान के व्हील वेल में छिप गया। इमिग्रेशन विभाग बच्चे को वापस काबुल भेजने की कार्रवाई कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट अधिकारी का कहना है कि रविवार सुबह करीब 10:20 बजे काबुल से अफगानिस्तानी विमानन कंपनी का विमान भारत पहुंचा। यात्रियों के उतरने के बाद विमान टैक्सीवे पर खड़ा हुआ था।
बच्चे के सुरक्षित भारत पहुंचने को लेकर सभी हैरान
वहां मौजूद कर्मचारियों ने विमान के पास बच...