Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: acid attack on girl student

UP : छात्रा पर शोहदे ने तेजाब डाला, बचाने में भाई भी झुलसा, दोनों भर्ती

UP : छात्रा पर शोहदे ने तेजाब डाला, बचाने में भाई भी झुलसा, दोनों भर्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एसिड अटैक की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। छात्रा पर शोहदे ने बुधवार सुबह एसिड फेंक दिया। बहन को बचाने में भाई भी झुलस गया। दोनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के चौक इलाके में बुधवार सुबह व्यापार मंडल के एक पदाधिकारी की 22 साल बेटी बुधवार सुबह 8 बजे लोहिया पार्क के पास खड़ी थी। मौसेरे भाई की काउंसलिंग के लिए जा रही थी छात्रा उसका मौसेरा भाई भी साथ में था। छात्रा भाई की काउंसलिंग कराने साथ जा रही थी। बताते हैं कि इसी बीच शोहदा उसके पास पहुंचा और कुछ बातचीत करने लगा। छात्रा ने उसे भगा दिया। फिर शोहदा वहां से चला गया। कुछ देर बाद अचानक वापस लौटा और छात्रा पर एसिड फेंक दिया। बताते हैं कि जैसे ही शोहदे ने एसिड फेंका छात्रा का मौसेरा भाई बचाने के लिए आगे आ गया। उसपर भी एसिड पड़ा। ये भी पढ़ें : हाथरस पहुंचे CM Yogi बोले- यह हादसा या साज...