
छात्रा पर तेजाब : पैर पर पड़ी पुलिस की गोली और दरिंदा गिरफ्तार, लखनऊ एसिड अटैक..
सुभाष शुक्ला, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक छात्रा पर तेजाब डालकर उसकी जिंदगी तबाह करने वाला दरिंदा आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस की गोली इस दरिंदे के पैर पर पड़ी और गिरफ्तार हो गया। पुलिस अब अपना आगे का काम कर रही है। दरिंदे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उधर, पीड़ित छात्रा और उनके भाई का भी इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
लखनऊ के चौक इलाके की घटना
राजधानी लखनऊ में चौक क्षेत्र में बीबीए छात्रा पर एक सिरफिरे ने बात करने से मना करने पर तेजाब फेंक दिया था। बहन को बचाने में छात्रा में भाई भी बुरी तरह से झुलस गया था।
https://samarneetinews.com/acid-attack-on-girl-student-in-lucknow/
BBA की छात्रा पीड़िता, भाई MBBS
घटना चौक चौकी के पास उस समय हुई थी जब बीबीए छात्रा बुधवार सुबह अपने भाई के साथ वहां खड़ी बात कर रही थी। अचानक एक युवक वहां पहुंचा और छात्रा से बात क...