Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Accident on Amroha Highway-Two cloth merchants travelling in car died

अमरोहा हाइवे पर हादसा, कार सवार दो कपड़ा व्यापारियों की मौत

अमरोहा हाइवे पर हादसा, कार सवार दो कपड़ा व्यापारियों की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, अमरोहा, उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हाइवे पर आज शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इसमें कार सवार दो कपड़ा व्यापारियों की मौत हो गई। बताते हैं कि दोनों व्यापारी कार से हरियाणा से बरेली अपने घर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, बरेली के शिवगंज के गांव तिलियापुर के आसिम खान, सलमान, जाहिद और अनीस सभी कपड़ा व्यापारी हैं। गजरौला में हाइवे के सामने पिकअप से टक्कर चारों कार से कपड़ा बेचने हरियाणा गए थे। वहां से रात में वापस लौट रहे थे। कार को अनीस चला रहा था। आज सुबह उनकी कार गजरौला से गुजर रही थी। तभी एक रेस्टोरेंट के सामने हाइवे पर अवैध कट से पिकअप गाड़ी मुड़ रही थी। ये भी पढ़ें: अमरोहा में बड़ा हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत-परिवार में कोहराम बताते हैं कि बिना इंडिकेटर अचानक पिकअप के  मुड़ने से पीछे से कार उसमें जा टकराई। हादसे में आसिम और सलमान की वहीं मौत हो गई। बाकी दो...