Tuesday, November 4सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Accident at Maharana Pratap intersection in Banda-Elderly person dies

बांदा में महाराणा प्रताप चौराहे पर हादसा, रोडवेज बस से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

बांदा में महाराणा प्रताप चौराहे पर हादसा, रोडवेज बस से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में महाराणा प्रताप चौराहे पर एक रोडवेज बस ने बुजुर्ग व्यक्ति की कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग का नाम दुर्गा प्रसाद बताया जा रहा है। हालांकि, उनका पता स्पष्ट नहीं पता चला है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। रोडवेज बस चालक को भीड़ ने पकड़ा बताते हैं कि मृतक बुजुर्ग सब्जी का ढेला लगाते थे। उधर, रोडवेज चालक बस छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि रोडवेज बस देहात डिपो की है। बस की सवारियां उतरकर दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गईं। घठना के बाद काफी देर तक वहां भीड़ जुटी रही। ये भी पढ़ें: बांदा स्वराज कालोनी में रिटायर दरोगा को बेटे ने पीटा-हाथ टूटा, रिपोर्ट दर्ज https://samarneetinews.com/video-in-lucknow-car-driver-hit-scooty-and-dragged-it-for-about-1-...