Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: absconding with female lover

यूपी: 6 साल छोटा आशिक, रील देखकर प्यार, पति व बच्चों को छोड़ प्रेमी संग गायब फिर..

यूपी: 6 साल छोटा आशिक, रील देखकर प्यार, पति व बच्चों को छोड़ प्रेमी संग गायब फिर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर: सोशल मीडिया पर रील देखकर एक महिला को अपने से 6 साल छोटे युवक से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने हदें पार कर दीं। महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ घर से चली गई। मामला पुलिस के पास पहुंचा। दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए। आखिरकार, दोनों पकड़े गए। तब पूरे मामला का खुलासा हुआ। प्रेमी के साथ जाने की जिद्द पर अड़ी रही महिला हालांकि, महिला पति और बच्चों की जगह प्रेमी के साथ जाने पर ही अड़ी रही। पुलिस ने दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार बदायूं का रहने वाला एक 24 साल का युवक रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है। जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह का कहना है कि युवक की वीडियो जौनपुर की महिला ने ये भी पढ़ें: आगरा : थाने में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी संग पिटती रही, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दो सस्पेंड-5 ल...