Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: about drought

बुंदेलखंडः सूखे का हाल जानने पहुंची केंद्रीय अफसरों की टीम, चौपाल लगाई

बुंदेलखंडः सूखे का हाल जानने पहुंची केंद्रीय अफसरों की टीम, चौपाल लगाई

Breaking News, बुंदेलखंड, महोबा
समरनीति न्यूज, महोबाः सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड की हकीकत देखने एक केंद्रीय अधिकारियों की टीम यहां पहुंची। टीम के सदस्यों में केंद्र सरकार के अधिकारी शामिल रहे। टीम ने ग्राम ननौरा व बिलरही पहुंचकर किसानों से मुलाकात की। एक चौपाल के रूप में इन अधिकारियों ने बुवाई व फसल पैदावार के बारे में विस्तार से जाना। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत भी देखी। अधिकारियों ने किसानों से पूछा कि क्या उनको योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। केंद्रीय योजनाओं के लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली, पैदावार भी पूछी  टीम में शामिल संयुक्त सचिव कृषि अभिताभ गौतम ने बताया जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है उन सभी को इसका लाभ मिलेगा। टीम के सदस्यों ने वहां किसान हरीप्रसाद से जानकारी ली कि उन्होंने कितनी जमीन में बुवाई की थी और पैदावार कैसी निकली। किसान ने बताया कि कुआं में पानी कम होने से दो बीगा में गे...