बांदा शहर में झोले में लावारिस बच्ची मिली, GIC स्कूल के पास लोडर चालक..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में जीआईसी स्कूल के पास एक माह की लावारिस बच्ची झोले में पड़ी मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति झोले को फेंककर गया है। वहां से गुजर रहे गायत्रीनगर निवासी लोडर चालक जसवंत कुशवाहा ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी।
उसने झोला उठाकर देखा तो भीतर बच्ची रोते-बिलखते मिली। फिर उसने तुरंत बच्ची को झोले से निकालकर गोद में ले लिया। साथ ही कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बच्ची को ले जाकर महिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। महिला सीएमएस डाक्टर सुनीता सिंह का कहना है कि बच्ची की उम्र अभी एक माह के भीतर ही है। उधर, पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा में युवक की गोली मारकर हत्या, सोते समय वारदात-एसपी मौके पर पहुंचे
...
