
IAS Transfer: देर रात 9 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें पूरी सूची
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात रात 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के क्रम में समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरक्षक निबंधन के पद पर तैनात किया है।
IAS बी. चंद्रकला का भी तबादला
वहीं लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया है।
यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची
ये भी पढ़ें: गुस्साए पति ने दांतों से काटा पत्नी के प्रेमी का…,घर में प्रेमी संग आपत्तिनजक हाल में मिले थे दोनों
https://samarneetinews.com/up-gangrape-in-front-of-fiance-8-arrested-including-bjp-leader-2-absconding-in-kasganj/
...