
22 जिलों के डीएम समेत 64 IAS अफसरों के तबादले, अमरोहा-बिजनौर, मुजफ्फरनगर-देवीपाटन में भी बदलाव
Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, झाँसी, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, लखनऊः शुक्रवार रात सरकार ने चुनावों से पहले भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस दौरान 64 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें 22 जिलों के जिलाधिकारियों समेत सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। हांलाकि सूत्रों की मानें तो अभी कई और जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले हो सकते हैं। नए तबादलों को लेकर देर शाम तक सुगबुगाहट होती रही।
इन 64 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
राजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव गृह और कारागार.
मनोज कुमार सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद बने.
रवि शंकर विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बने.
अरविंद कुमार चौरसिया प्रबंध निदेशक पीसीएफ बने.
संजय कुमार खत्री विशेष सचिव गृह तथा कारागार बने.
प्रदीप कुमार विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग बने.
विवेक मिशन निदेशक कौशल विकास लखनऊ.
माला श्रीवास्तव विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन.
महेंद्र बहादु...