बांदा में कोरोना के 21 नए पाॅजिटिव मिले, कुल 511 संक्रमित
समरनीति न्यूज, बांदा : आज शनिवार को बांदा में कोरोना का बड़ा बम फूटा। एक साथ 21 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इससे जिले के स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 511 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस 134 बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अपने काम तेज कर दिया है। संबंधित इलाकों में सेनेटाइजेशन कराने के साथ ही संबंधित लोगों की कांटेक्ट लिस्ट बनाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
यह जानकारी चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल की ओर से दी गई है। बताया जाता है कि पाॅजिटिव पाए गए लोगों में कुर्रा गांव में एक, पड़ुई में दो, शहर में एक, अर्दली बाजार में एक, नोनिया मुहाल में दो, गणेश कालोनी में तीन, बबेरू के सुंदर कुआं दूल थोक में एक, बंगालीपुरा में पांच, अतर्रा सीएचसी में एक, अतर्रा कस्बे में एक महिला और शहर के सिविल लाइन इलाके में दो पाॅजिटिव के...
