कानपुर हाइवे पर भीषण हादसा, कार सवार छात्र-छात्राओं समेत 5 लोगों की मौत
समरनीति न्यूज, कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक आल्टो कार डंपर चालक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे से उसमें जा घुसी। तभी पीछे से आए ट्राला ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार पिचक गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो छात्र और दो छात्राएं व चालक शामिल हैं। यह हादसा कानपुर-इटावा एलिवेटेड हाइवे पर भौती ढाल के पास हुआ है।
दो ट्रकों के बीच पिचक गई कार
जानकारी के अनुसार कानपुर इटावा एलिवेटेड हाइवे पर आगे चल रहे खाली डंपर के चालक ने अचानक तेज रफ्तार में ब्रेक मार दिए। इससे पीछे चल रही आल्टो कार उसमें जा टकराई। तभी पीछे से आ रहे सरिया लदे ट्राला ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार दोनों ट्रकों के बीच में फंसकर बुरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई।
PSIT के छात्र-छात्राएं शामिल
ब...
