
यूपी में 4 IPS के तबादले, गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त बने केशव चौधरी
सुभाष, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस केशव चौधरी को गाजियाबाद का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
IPS कल्पना श्रीवास्तव मेरठ की डीआईजी
आईपीएस विजय सिंह मीना को सीतापुर पीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाकर भेजा गया है। वहीं आईपीएस आकाश कुलहरि को झांसी का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इसी क्रम में आईपीएस कल्पना सक्सेना को मेरठ का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है।बताते चलें कि मंगलवार को सरकार ने पांच आईपीएस के तबादले किए थे।
ये भी पढ़ें: यूपी में 5 IPS अधिकारियों के तबादले, एमके बशाल DG होमगार्ड बने
https://samarneetinews.com/5-ips-officers-transferred-in-up-mk-bashal-becomes-dg-home-guard/
https://samarneetinews.com/upsssc2025-preliminary-examination-of-upssscon-6th-and-7th-september/
https://samarneetinews....