
यूपी में 4 IPS के तबादले, कानपुर पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। तबादलों के क्रम में आईपीएस रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। बताते चलें कि कानपुर के आयुक्त अखिलेश कुमार प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
IPS तरुण गाबा IG सुरक्षा बने
उधर, प्रोन्नत होने के बाद विनोद कुमार सिंह को सीआईडी का डीजी बना दिया गया है। उनके पास साइबर क्राइम के डीजी का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा। इसी क्रम में आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा को IG सुरक्षा बना दिया गया है। उनके पास आईजी लखनऊ रेंज का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
ये भी पढ़ें: कानपुर में हत्या-बांदा में फेंकी लाश, इंस्टाग्राम…अफेयर और मर्डर की चौंकाने वाली खबर
https://samarneetinews.com/up-bus-hangs-between-two-bridges-in-hapur-passengers-lives-stake/
https://samarneetinews.com/holiday-on-october-7-in-up-government-order-issued-read-f...