
बैंक मैनेजर ने ही ग्राहक के खाते से उड़ा दिए 32 लाख, इस अंदाज में हाईटेक लूट को दिया अंजाम..
समरनीति न्यूज, डेस्क: अगर बैंक में आपसे पैसे हैं और आप सोच रहे हैं कि सबकुछ सुरक्षित है तो इतना निश्चिंत न रहिए। वहां भी आपके रुपए चोरी हो सकते हैं। आपको सावधान रहने की जरूरत चोरों से नहीं बल्कि बैंक मैनेजरों से भी है। कम से कम आजमगढ़ की एक घटना को यही समझा रही है। दरअसर, आजमगढ़ के एक बैंक मैनेजर ने अपनी ही ब्रांच में जमा एक खाता धारक के खाते से 32 लाख रुपए की रकम पार कर दी। इसके लिए ब्रांच मैनेजर ने शातिर दिमाग लगाते हुए वकायदा बैंक ग्राहक का मोबाइल नंबर तक रिकार्ड में बदल डाला।
ग्राहक का मोबाइल नंबर बदलकर पहले बनाया एटीएम
बताते हैं कि आजमगढ़ के यूनियन बैंक के मैनेजर के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। गम्भीरपुर थाना के कटघर गोमाडीह निवासी रामासरे प्रजापति का कहना है कि उनका गोमादीह गोसाई की बाजार में यूनियन बैंक की शाखा में खाता है।
ये भी पढ़ेंः आधार पर सुप्रीमकोर्ट का महत्व...