Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 3 youth riding bike died in collision with Bolero in Banda

यूपी में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत

यूपी में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीती देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं। बताते हैं कि तीनों ही सब्जी विक्रेता थे, जो काम करके वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार कमासिन के हुसैन अली के बेटे गुलाम मोहम्मद (20) और राजू (14) अपने मोहल्ले के केदार साहू के बेटे कमलेश (25) के साथ बाइक से घर जा रहे थे। दो ने रात में तो एक ने अभी तोड़ा दम ये तीनों गुरुवार ग्राम मुसीवा में लगने वाली बाजार में सब्जी बेचने गए थे। रात में लौटते समय करीब 10 बजे कमासिन-दांदौ मार्ग पर सिकरी बस स्टॉप के पास बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गई। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। https://www.youtube.com/watch?v=gK_g0hyfILs&t=13s दो की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं तीसरे ने आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीओ राजवीर ...