Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 280 guns

हमीरपुर में 280 बंदूकों के साथ पुलिस ने किया ऐसा सलूक देखकर चौंक जाएंगे आप भी..

हमीरपुर में 280 बंदूकों के साथ पुलिस ने किया ऐसा सलूक देखकर चौंक जाएंगे आप भी..

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुरः बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में पुलिस ने हजारों बंदूकों और तमंचों के साथ ऐसा सलूक किया कि जानकर आप भी एक पल के लिए चौंक जाएंगे। पुलिस ने 280 बूंदकों और दूसरे असलहों पर सरेआम रोड-रोलर चलवा दिया। इसके बाद सभी असलहे पूरी तरह से नष्ट हो गए। ये सभी असलहे पकड़े गए अपराधियों के थे। अदालत से निर्णित मामलों में असलहों के नष्ट करने की कार्यवाही  दरअसल, जिले में विभिन्न अपराधियों के पास से पकड़े गए कुल 280 असलहों के मुकदमे अदालत से निर्णित हो चुके हैं। ऐसे में संबंधित असलहों और बंदूकों को गैस कटर से कटवाकर और उनपर रोड रोलर चलवाकर उनको पूरी तरह से नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर एसपी हेमराज मीणा भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ेंः बांदा में पिता की जान बचाने वाली खुशी गोली लगने से गंभीर हालत में कानपुर रेफर, आरोपी को जेल बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक श्री मीण...