Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 2 to 65 straight

दर्दनाक बांदा हादसा प्रति किलोमीटर : 45 से 54, 2 से सीधे 65, रौंद डालीं 6 जिंदगियां

दर्दनाक बांदा हादसा प्रति किलोमीटर : 45 से 54, 2 से सीधे 65, रौंद डालीं 6 जिंदगियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : 45 से सीधे 54 और फिर 2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर ठहरी सी बस अचानक 65 किमी प्रति किलो मीटर पहुंच गई। तबतक हादसा हो चुका था और टेंपो में सवार 7 लोग काल के मुंह में समा चुके थे। हम बात कर रहे हैं चिल्ला रोड पर बांदा में बीती 3 दिसंबर गुरुवार को हुए भीषण हादसे की। इस हादसे ने 7 परिवारों से उनके अपनों को छीन लिया। दो घायल आज भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। इस हादसे की गहराई में जाकर देखें तो पता चलता है कि जरा की लापरवाही और जल्दबाजी किस तरह 7 जिंदगियों को छीन ले गई। इस हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया। कई परिवारों में कोहराम मच गया। रोडवेज बस-टेंपो टक्कर से 7 मौतों का मामला भले ही यूपी राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी बस चालक को निर्दोष बताने की कोशिश कर रहे हों या विभागीय भाईचारे के गणित के चलते उसे बचाना चाह रहे हों। मगर फिलहाल जो बातें सामने आ रही हैं उससे तो कम से ...