बांदा में दो की फांसी पर लटकी मिली लाश, तीसरी ने आग लगाकर की मरने की कोशिश
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नवविवाहिता समेत दो लोगों के शव फांसी पर लटके मिले हैं। बताया जा रहा है कि एक शव एक नवविवाहिता का है जबकि दूसरा एक युवक का है। जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव कैरी में संदिग्ध परिस्थितयों में नवविवाहिता का शव ससुराल के घर में फंदे पर लटकता मिला।
बिसंडा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, बबेरू में किशोर फांसी पर लटा मिला
बताते हैं कि बांदा के तिन्दवारी थाना क्षेत्र के गांव छापर निवासी श्रीराम वर्मा की पुत्री संतोष कुमारी (35) पत्नी राम बाबू की शादी बिसंडा के खैरी गांव में हुई थी। मंगलवार को को उसका शव फांसी पर लटका मिला। मृतका के पिता श्रीराम वर्मा ने बताया है उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना की रिपोर्ट लिखाएंगे। गांव के लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी करीब ढाई से तीन...
