Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 2 dead

Hamirpur : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार सवार दो लोगों की मौत-पांच घायल

Hamirpur : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कार सवार दो लोगों की मौत-पांच घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, हमीरपुर : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खन्ना टोल प्लाजा के पास आज एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। इससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उरई और कानपुर रेफर कर दिया गया है। ठेकेदार पिता और बेटा जा रहे थे चित्रकूट जानकारी के अनुसार कार सवार में उरई निवासी ठेकेदार, उनका बेटा और मजदूर सवार थे। बताते हैं कि उरई के विवेकानंद कॉलोनी के रहने वाले देवेन्द्र निरंजन (51) अपने बेटे रवि (26) और 5 मजदूरों, कल्लू (35), शनि (24), सैफ अली (28), अनस (23) व नसीम (20) निवासीगण लीलबरी (उरई) के साथ चित्रकूट जा रहे थे। ये भी पढ़ें : UP : दौड़ती कार में अय्याशी… हादसे में अर्धनग्न महिला और दो युवक नशे में धुत्त मिले कार उनका बेटा रवि चला रहा था। इन लोगों को मजदूरों से चित्रकूट में मंडी समिति में टिनशे...