
यूपी में 6 डीएम समेत 16 IAS अफसरों के तबादले, अयोध्या-बदायूं के डीएम बदले
समरनीति न्यूज, लखनऊ: योगी सरकार ने आईएएस अधिकारियों की एकऔर सूची जारी की है। तबादलों का सिलसिला बड़े पैमाने पर जारी है। यूपी में बीते दो दिन में कुल 25 आईएएस का तबादला हो चुका है। मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले की एक और सूची जारी हुई है।
निधि श्रीवास्तव विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनीं
अयोध्या, बदायूं, अमेठी और कन्नौज समेत 6 जिलों के डीएम बदले गए हैं। चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का जिलाधिकारी बना दिया गया है। बदायूं की डीएम रहीं निधि श्रीवास्तव को अब विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है।
यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची
ये भी पढ़ें: IAS Transfer: देर रात 9 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें पूरी सूची
ये भी पढ़ें: Lucknow: IAS विजय किरण आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए CEO
https://samarneetinews.com/fire-in-lucknow-lokbandhu-hospital-patients-rescued-safel...