Banda : रात में सबको खाना बनाकर खिलाया, सुबह फांसी पर..
समरनीति न्यूज, बांदा : 15 साल की लड़की रोशनी ने रात में सबको को खाना बनाकर खिलाया। सुबह वह फांसी पर लटकती मिली। परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार के लोगों का कहना है कि शनिवार रात ही कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रोशनी ने दुपट्टे से फांसी लगा ली। वह अपनी ननिहाल में थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि घटना की हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
ननिहाल में रह रही थी 15 साल की रोशनी
जानकारी के अनुसार गिरवां के बलखेरा के चुनबाद की बेटी रोशनी (15) बीते 4 साल से ननिहाल में रह रही थी। बच्ची की ननिहाल खप्टिहाकलां के अहिरनडेरा में थी। रविवार को उसका शव फांसी पर लटकता मिला।
ये भी पढ़ें : Kanpur : सहेली ने कराई मुलाकात-हिंदू बताकर दोस्ती, फिर ब्लेकमेलिंग-धर्मपरिवर्तन का दबाव, FIR..
मृतका के मामा ...
