Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 13 bullet

हत्या का पूरा खाका तैयार था बस देर थी डान मुन्ना बजरंगी के पहुंचने की, 13 गोलियों से किया छलनी

हत्या का पूरा खाका तैयार था बस देर थी डान मुन्ना बजरंगी के पहुंचने की, 13 गोलियों से किया छलनी

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः माफिया डान मुन्ना बजरंगी के शव का पोस्टमार्टम होने पर चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। एक तो यह कि मुन्ना बजरंगी को कुल 13 गोलियां मारी गईं। इनमें से 3 गोली उसके सिर में मारी गईं। जबकि चार गोलियां सीने में उतार दी गईं। मुन्ना बजरंगी के शरीर में गोली लगने के कुल 13 निशान मिले। लेकिन उसके शरीर के भीतर एक भी गोली नहीं मिली। इसका कारण गोलियां इतनी नजदीक से बरसाई गईं कि शरीर को पार करती हुई निकल गईं। डाक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 गोलियों में 7 गोलियां सामने से मारने के निशान मिले हैं जबकि 6 गोलियां पीछे से मारे जाने के छेद मिले हैं। 20 साल से फंसी थी एक गोली, मरने पर डाक्टरों ने पोस्टमार्टम में निकाली बाहर  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि उसके शरीर के एक्सरे में एक 20 साल पुरानी गोली मिली है जो मुन्ना के पेट में फंसी थी। बतात...