बांदा में ठंड का कहर, 12 लोगों की हालत बिगड़ी-जिला अस्पताल में भर्ती
समरनीति न्यूज, बांदा: पूरे प्रदेश के साथ-साथ बांदा में भी भीषण ठंड पड़ रही है। कंपकपा देने वाली इस सर्दी से लोग बेहाल हैं। श्वांस के रोगियों, बुजुर्गों और निमोनिया से मासूम बच्चों की हालत बिगड़ रही है। बांदा में बीते 24 घंटों में कुल 12 लोगों को सर्दी से बिगड़ी हालत में भर्ती कराया गया है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बुजुर्गों-बच्चों पर ज्यादा असर
जानकारी के अनुसार, कोहरा और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा है। सर्दी से लगने से बीमार लोगों की अस्पताल में भीड़ है। बबेरू के बगेहटा गांव की रोशनी(20), न्यू मार्केट टंटी देवी(70), जरैलीकोठी के शिवविजय(39), खुटला की आरती(32), पल्हरी के कृष्णपाल(45) को भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: शासन की मंजूरी: बांदा में कालूकुआं से पल्हरी तक होगा चौड़ीकरण
इसी तरह स्वाराज्य कालोनी की लक्ष्मी(21), कालिंजर के समौनी अक्षित(02), स्वाराज्य ...
