Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 12 जुआरी लाखों की नगदी संग गिरफ्तार

बांदा में 12 जुआरी लाखों की नगदी संग गिरफ्तार, नदी किनारे सजाई थी फड़

बांदा में 12 जुआरी लाखों की नगदी संग गिरफ्तार, नदी किनारे सजाई थी फड़

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : कुछ दिन पहले एक कोचिंग संचालक समेत कई बड़े जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद भी जुआरियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। अब बांदा की मटौंध थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उजरेहटा गांव में नदी किनारे चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 12 जुआरियों को दबोचा है। इस दौरान 4 जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से 1 लाख 12 हजार से ज्यादा की रकम और ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए हैं। मौके से मोबाइल समेत बाकी चीजें भी मिली हैं। नदी किनारे सजा रखी थी जुए की फड़ पकड़े गए जुआरियों में राजकिशोर मिश्रा पुत्र रामसेवक मिश्रा निवासी ग्राम करछा थाना मटौंध, सत्येन्द्र कुमार राजपूत पुत्र महेन्द्र निवासी बाकरगंज बलखंडीनाका, शाहिद अली पुत्र साबिर अली निवासी मर्दननाका, हेतराम चौरसिया पुत्र स्व. मैयादीन निवासी शंकर नगर, अरविन्द सिंह पुत्र स्व. वीरेन्द्र सिंह निवासी स...