Happy_Diwali: बांदा स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर मनाई दीवाली
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दीवाली का पावन पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट ट्रेनीज ने भी पूरे हर्षोल्लास के साथ दीवाली मनाई। रंगोली बनाई और दीए जलाए। क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह के निर्देशन में बालिका ट्रेनीज ने रंगोली बनाई।
पूरे हर्षोल्लास के साथ बालिका ट्रेनीज ने बनाई रंगोली
दीए और मोमबत्तियां जलाकर स्टेडियम को किया रोशन
फिर सभी ने दीए जलाकर स्टेडियम को रोशन किया। मोमबत्तियों और दीए की रोशनी में स्टेडियम जगमग हुआ। कोच श्री सिंह ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर दीवाली की बधाई दी।
साथ ही खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कठिन परिश्रम का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव वासिफ जमा खान ने भी खिलाड़ियों को दीवाली की बधाई दी। खिलाड़ियों ने भी अपने वरिष्ठों से आशीर्वाद लिया।
वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी तालियां...
