यूपी में चलती रोडवेज बस पर गिरा पेड़, पांच की मौत-सीएम योगी ने जताया दुख
सुभाष शुक्ला, लखनऊ: बाराबंकी जिले में आज हैदरगढ़ मार्ग पर बारिश के बीच रोडवेज बस पर गूलर का पेड़ टूटकर गिर गया। बताते हैं कि पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा। इस हादसे में बस सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एक महिला की पहचान शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा की रहने वाली शिक्षा मेहरोत्रा (53) के रूप में हुई है।
सीएम योगी ने जताया गहरा शोक
वहीं तीन अन्य महिलाओं की उम्र 40 से 45 साल के बीच है। उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बहनों को रक्षा बंधन गिफ्ट, आज सुबह 6 बजे से 3 दिन बसों में फ्री करेंगी यात्रा
https://samarneetinews.com/sh...









